IBP Logo
New Arrivals
Bestsellers
Recommended
Vriksharopan ka Vastu Vigyan (Hindi)

Vriksharopan ka Vastu Vigyan (Hindi)

$19.00
Author:Dr Rekha Jain
ISBN 13:9788186103005
Year:2012
Subject:Philosophy and Religion/Vastu/Fengshui

About the Book

वृक्षारोपण का वास्तु विज्ञान डा रेखा जैन "हमारे यहां वृक्षों के संरक्षण, संवर्द्धन तािा उनके रोपण के लिए घर से लेकर पुर-ग्राम्य यौगय वाटिकाओं के निर्माण को आवश्यक माना गया था । भारती य अभिलेखों में मौर्य सम्राट अशोक (267-40 ई पू) द्वारा सड़को के किनारे वृक्षारोपण किए जाने की जानकारी मिलती है । ये वृक्ष केवल छाया ही नहीं देते, बल्कि मानव मात्र को सुख और समृद्धि देते, स्वास्थ्य के लिए मजबूत आधार तैयार करते थे । अग्निपुराण, पदमपुराण, ब्रहा्रवैर्तपुराण, नारदपुराण, ब्रहा्रपुराण, भविष्यपुराण आदि में वृक्ष लगाने से होने वाले लाभों को विस्तार से यत्र-तत्र लिखा गया है । इसे इस कला के विकासक्रम के रूप में भी देखा जा सकता है । इसी ज्ञान पर शोधात्मक दृष्टि से कुरूक्षेत्र की विदुषी डाॅ. रेखा जैन ने पुस्तक प्रणयन किया है ।